KL Rahul slammed his fifth Test century on the fifth and final day of the last Test between India and England, taking place at the Oval in London. This is his first hundred of the five-match series. Also, KL Rahul became third Indian Player to score a Test century against England. #INDvsENG, #KLRahul, #rahulrecord
ओवल टेस्ट मैच के आखिरी दिन केएल राहुल के बल्ले से एक धमाकेदार शतक देखने को मिला. अब तक पूरे इंग्लैंड दौरे पर रन के लिए तरसने वाले केएल राहुल ने जाते-जाते बड़ा कारनामा कर दिया. टीम इंडिया के इस सलामी बल्लेबाज ने 118 गेंदों का सामना करते हुए शतक जड़ा. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और एक छक्के भी निकले.